नए लैपटॉप में इन सेटिंग्स को जरूर चेक करें?/Do you check these settings in a new laptop?
👉क्या आपने अभी नया लैपटॉप खरीदा है?
👉क्या आप अपने लैपटॉप को सिक्योर करना चाहते हैं?
तो चलिए आज बताएंगे आपको कि अपने नए लैपटॉप में इन सेटिंग को को करके आप अपना लैपटॉप सिक्योर कर सकते हैं
Check new laptop settings |
यदि आपने नया विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदा है तो आपको इसकी डिफॉल्ट सेटिंग पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए कुछ ऐसी सेटिंग्स होती है जिन्हें शुरुआत में ही अपनी जरूरत के हिसाब से बदलकर काम को आसान बना सकते हैं!
Nye laptop khreedne ki tips |
👉 Update setting review करे?
Window 10 के लिए Microsoft box एंड सिक्योरिटी से जुड़े पिरियोडिक updets भेजता है।
कहीं बार ये updets आपके किसी ऐप को चलने में परेशानी पैदा करते हैं या आपके PC को रीस्टार्ट कर देते हैं।
ऐसे में आप सबसे पहले अपने नए लैपटॉप मैं सेटिंग ऐप्स को खोलें और updete एंड security options पर जाए
फिर windows update मैं जाकर अपनी जरूरत के हिसाब से अपने ऑप्शन सेट कर दे।।
👉power plan check करे?
यदि बैटरी बचाना चाहते हैं तो आपको पावर सेविंग प्लान भी अपनी जरूरत के हिसाब से ही सेट करना चाहिए !
यानी कितने समय तक कंप्यूटर पर कोई हलचल ना हो तो यह पावर सेविंग मोड में आए !
इसके लिए आप सेटिंग्स ऐप खोलें उसके बाद सिस्टम पर जाए फिर पावर एंड स्लीप में जाकर ऑप्शन बदल दे।
👉 Recovery Drive बनाए?
यदि कभी आपका पीसी स्टार्ट होने में परेशान करें तो इस स्थिति में windos environment का Backup होना जरूरी है आप 16जीबी USB drive से Recovery drive बना सकते हैं
सर्च बॉक्स मे recovery टाइप करें और आने वाले नतीजों में रिकवरी ड्राइव एप के ऑप्शन को चुने।
👉System restore point बनाए?
यदि कभी विंडोज में समस्या हो तो आप लास्ट हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर चेंज तक रिकवरी पॉइंट भी बना सकते है।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के कंट्रोल पैनल में जाए फिर आपको सिस्टम ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर आपको क्लिक कर देना है उसके बाद सिस्टम प्रोटैक्शंस में ऑप्शन देखें यदि कोई ड्राइव ऑन है तो सिस्टम रीस्टोर प्वाइंट काम कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ