WhatsApp पे आने वाले 5 नए features :
WhatsApp पे आने वाले features में से जो सबसे महत्वपूर्ण हैं, उसके बारे में हम कुछ जानकारी बताएंगे। इनमे से जो पांच महत्वपूर्ण हैं वो हैं : multi-device support, vacation mode, customized wallpaper, expiring media etc.
![]() |
whatsapp new updates |
WhatsApp के नए तौर-तरीके :
WhatsApp लगातार कुछ न कुछ अपडेट करता रहता है। यह अब हमारे जीवन का एक बहुत आवश्यक भाग बन गया है। इसपर कुछ नयी प्रकिया, जो कि आने वाले समय में उपलब्ध होगी और इसको पहले से ज्यादा आकर्षक और योग्यता पूर्ण बनाने की कोशिश में इसकी टीम मेहनत करती रहती है। Whatsap के य़ह पाँच features नीचे निम्न लिखत अनुसार हैं :
Expiring media :
WhatsApp एक नया फीचर अपडेट कर रहा है जिसका नाम है expiring मीडिया। ये फीचर Latest android beta update में आ चुका है। इसके अनुसार आप शायद आप एक temporary मैसेज कर सकते हैं। जब आप किसी को कोई media file भेजेंगे, तो अगर वो Chat को छोड़ कर चला गया या फिर Online न हुआ तो आप अपनी भेजी मीडिया फाइल को Delete कर सकते हैं। य़ह मीडिया फाइल आपकी images, videos, sounds ect. हो सकती हैं।
Multi-device support :
इस फीचर पे whatsapp लंबे समय से काम कर रहा है और इस बार पूरी उम्मीद है कि यह feature नए whatsapp अपडेट में जरुर शामिल होगा। Wabetainifo के तहत ये feature आखिरी स्टेज तक पहुंच गया है और जल्द ही इस को बीटा टेस्टर को प्रदान किया जाएगा। इस feature में य़ह माना जाता है कि आप चार devices में आपका एक ही whatapp account चला सकते हैं और आपको कोई नया account बनाने की जरुरत नहीं होगी। पहले ये होता था कि जो whatsap अकाउंट एक मोबाइल फोन में चल रहा है वो दूसरे डिवाइस में लॉगिन नहीं हो पाएगा। लेकिन अब चार devices में एक ही पर 4 अकाउंट ओपन किए जा सकते हैं।
Customized wallpaper :
WhatsApp के इस कार्यक्रम में अगर आप किसी भी व्यक्ति से Chat कर रहे हैं तो आप एक वालपेपर चुन सकते हैं। आप हर अलग Chat के लिए एक अलग wallpaper चुन सकते हैं। अगर आप सारी chats के लिए एक ही wallpaper सिलेक्ट कर लेते हैं तो एक ही wallpaper सारी chats में फिक्स हो जाएगा। लेकिन अगर आप हर नई Chat के लिए नया wallpaper लगाएंगे तो नया शो होगा। य़ह बहुत ही आकर्षित करने वाला feature है। इससे whatsap चलाने का इंट्रेस्ट और भी बढ़ जाएगा। यह फीचर काफी चेंज लाएगा और whatsapp की दुनिया को और भी खूबसूरत बनाने के लिए लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Advanced Search mode :
WhatsApp के इस advance feature का काफी लाभ होगा। इसके अनुसार आप अपनी कोई भी files जैसे images, videos या फिर कोई documents की फाइल को Search बार में सर्च करके आराम से ढूंढ सकते हैं। Whatsap पे भेजी गई बहुत सारी files में एक फाइल ढूँढ़ना मुश्किल हो जाता है और अगर आप अपनी फाइल का नाम सेट करके Send करोगे तो बाद में कभी भी Search करके वहाँ से फाइल एक बार में ही निकाल सकते हो।
Vacation mode :
WhatsApp के इस मोड के Idea को पहले मुल्तवी कर दिया गया था लेकिन अब webtaininfo के तहत ये feature दोबारा अपडेट कर दिया जाएगा। इस feature के अनुसार आप किसी भी archive Chat की notification को mute कर सकते हैं। कोई भी chat जिसमें आप inactive हो, उसकी notification आप को नहीं मिलेगी अगर आप नोटिफिकेशन को बंद कर देते हैं। आप archive Chat को छह महीने के लिए नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं। आप अपनी मरज़ी के अनुसार नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ