एक मोबाइल फोन में दो whatsapp चलाएँ :
यह प्रश्न अक्सर google पे Search में रहता है कि एक ही mobile phone में दो whatsapp app या फिर 2 अलग account कैसे चलेगा? अब इसका हल whatsapp टीम ने बता दिया और इस नए अपडेट के अनुसार हम एक फोन में 2 account use कर सकते हैं। इस वक़्त लगभग हर किसी के पास dual Sim वाले फोन हैं तो हर कोई दो अकाउंट बनाना चाहता है वो भी एक ही mobile में। एसा कैसे होगा ये निम्न लिखी जानकारी में बताया जाएगा :
2. फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल करते समय आपको एक विकल्प मिलेगा। जिसमें इन तीनों में से एक लिखा हो सकता है : Clone app or dual app or app twin. इस विकल्प के उपर क्लिक करें।
3. क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में जितनी भी apps होंगी सब आपको दिखाई देंगी। इनमे से whatsapp पे क्लिक करें।
4. Whatsapp पे click करने के बाद clone app की ऑप्शन आयेगी और उसपे click करें।
5. एसा करने से आपके फोन में whatsapp clone के रूप में एक और लोगो बना हुआ मिलेगा, जिसमें आप अपना दूसरा acount चला सकते हैं।
अगर आपके mobile phone में app clone की option नहीं है तब एक और तरीके से आप 2 अकाउंट चला पाएंगे :
यदि आपके फ़ोन में dual app option नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्च करें : app cloner, CM cloner, 2 Lines Watsepp, Parallel space आदि विकल्प चुन सकते हैं। इनमें से कोई भी app डाउनलोड करने के बाद उसमें से आप किसी भी अप्प का क्लोन बना कर उसे Use कर सकते हो, लेकिन आपको whatsap करना है तो उस पर क्लिक करें और dual रूप में दूसरा अकाउंट बना कर चला सकते हैं।
आशा करते हैं कि आप को ये जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आप इस इन्फॉर्मेशन को पसंद करते हैं तो इसको शेयर और subscribe करना ना भूलें।
धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ