Digital marketing में बनाएं अच्छा करियर 2020.

Digital marketing में बनाएं अच्छा करियर 2020 :

Digital marketing career, digital marketing का career
Digital marketing career 

Digital marketing में करियर बनाने के लिए आपको निम्न क्वालिफिकेशन होना जरूरी है:

डिजिटल मार्केटिंग की परिभाषा:

डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत जितनी बड़ी कंपनी को है उतनी ही छुट्टी को भी है आज लोगों से कम्युनिकेट करना चाहते हैं आप कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं या फिर किसी ब्रैंड या शख्सियत की ऑनलाइन प्रेजेंस बनाना चाहते हैं तो इन सब के लिए डिजिटल मार्केटिंग सर्वाधिक आसान तरीका है डिजिटल का सीधा सा अर्थ है कि बहुत बड़े डाटा को छोटी सी जगह में समाना।इस डाटा के जरिए मार्केटिंग करना ही डिजिटल-मार्केटिंग कहलाता है।

डिजिटल मार्केटिंग कैसे काम करती है:

जब आप फेसबुक देख रहे होते हैं तब आपके पेज पर बीच-बीच में ऐड आता है जो किसी प्रीमियम गाड़ी का हो सकता है बच्चों के लिए प्रीमियम एजुकेशन का ऐड हो सकता है real estate का ऐड हो सकता है जूतों का हो सकता है या फिर किसी लैपटॉप स्मार्टफोन या कपड़े अथवा फैशन एसेसरीज का ऐड हो सकता है यह एक आम तौर पर उन्हीं चीजों से संबंधित होते हैं जिन्हें आप गूगल या सोशल मीडिया पर सर्च करते हैं या आपने सोशल ग्रुप में इनसे संबंधित से chat करते हैं।

इन महत्वपूर्ण चीजों पर पकड़ जरूरी होना चाहिए:

Technical साइड यानी कि कोई भी वेबसाइट जिस टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर बनाई गई है उसे समझना।
दूसरा टेक्निकल पार्ट, इसमें पूरी तरह से शब्दों का खेल होता है किसी भी कैंपियन के लिए किस तरह के शब्दों का प्रयोग करना चाहिए और तीसरी यूजर एक्सपीरियंस-एक पार्टिकुलर चीज के लिए यूजर का पर्सनल एक्सपीरियंस कैसा है, इसे जानना।कहीं एप्स में ओटीपी की जरूरत पड़ती है ऐसे में ऐप स्वयं ही ऐसे मैसेज रीड कर ओटीपी की जगह फिट कर देते हैं।

क्या हिंदी वालों के लिए भी है जगह?

कहते हैं कि हिंदी बोलने वाले इस फील्ड में सफल नहीं हो सकते लेकिन यह पूरी तरह गलत है।
डिजिटल मार्केटिंग में सफल होने के लिए अंग्रेजी की बजाए कम्युनिकेशन स्किल की ज्यादा जरूरत है अगर आप अंग्रेजी पढ़ सकते हैं लिख सकते हैं लेकिन बोल नहीं सकते तो भी आप करियर बना सकते हैं देश digital marketing की सबसे बड़ी इंडस्ट्री बनाने जा रहा है इसमें हिंदी सहित लोकल लैंग्वेज का प्रयोग पड़ रहा है इससे हिंदी की डिमांड बढ़ेगी।

क्या करियर में मिल सकती है ग्रोथ?

Digital marketing में हम जिंदगी से ज्यादा पा सकते हैं आज जब हर चीज डिजिटल होती जा रही है ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग महत्वपूर्ण होती जा रही है जितना डिजिटल आगे बढ़ेगा जिंदगी उतनी ही फास्ट हो जाएगी आज का युवा किसी भी करियर में जाए, चाहे medicine हो, इंजीनियरिंग हो बैंकिंग या फिर टीचिंग हो यदि उन्हें डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान हो तो उन्हें अपने करियर में जबरदस्त ग्रोथ मिलेगी।

बहुत से लोग सोचते हैं कि यार डिजिटल मार्केटिंग कैसे कहां सीखते हैं तो मैं बताऊंगा कि आपको डिजिटल मार्केटिंग कहां पर करना चाहिए कैसे करना चाहिए?

यहां से करे कोर्सेज:

Digital marketing सिखाने के लिए कहीं फ्री कोर्सेज चलते हैं, जैसे- गूगल का गूगल अनप्लग्ड।
इस कोर्स में गूगल छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग सिखाता है, कोर्स के बाद गूगल से सर्टिफिकेट भी मिलता है।अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो ऑनलाइन या ऑफलाइन ऐसे कई कोर्स कर सकते हैं।


यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं लाइक जरूर करें व हमें फॉलो करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अन्य बच्चों को भी इसकी जानकारी मिले। इस प्रकार की बहुत सारी जानकारियां पाते रहने के लिए नीचे दिए गए ईमेल बॉक्स के अंदर अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ