इन देशों ने Whatsapp को क्यों Ban कर दिया?

 Whatsapp Ban करने वाले देश :

China

North Korea 

UAE

Iran

Cuba 

Syria



Whatsapp Ban karne wale desh, whatsapp ban countries
WhatsApp Ban 


WhatsApp Ban करने के कारण :

1. China में whatsapp पे temporary ban कर दिया जाता है क्योंकि चाइना सरकार whatsapp की End to end encryption feature से खुश नहीं। सरकार चाहती है कि लोगों के बीच की बातों पर वो नज़र रख सके।

2. North Korea के राष्ट्रपति किम जोंग एक तानाशाही राज्य बनाना चाहते हैं इस लिए उन्होंने नॉर्थ कोरिया में whatsapp को बैन कर दिया है। वो चाहते हैं कि पूरे वर्ल्ड में उनकी country एक C grade देश बन कर रहे।

3. UAE में इन्टरनेट कॉलिंग बैन है। वहां पर whatsapp calling के साथ साथ skype या कोई और app से कॉल करनी बंद की जा चुकी है। इसका कारण यह है कि वहां पर जितने भी लोकल टेलीकॉम ऑपरेटर हैं, उन सब का को कोई प्रॉफिट नहीं हुआ था बस नुकसान ही हुआ था क्योंकि वो सब operators इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश country के थे। वो सभी ऑनलाइन बात ना करने के कारण loss में आ चुके थे। उनके पास लाइसेंस तो था लेकिन उस country ने ऑनलाइन calling का लाइसेंस नहीं दिया।

4. Iran का whatsapp को बैन करने का कारण भी End to end encryption ही है। वह सरकार भी नज़र रखना चाहती है कि लोगों में क्या बात चीत होती है। 

5. Cuba country के whatsapp ही नहीं बल्कि इन्टरनेट ही नहीं चलाता। वहां पर सिर्फ सरकारी अधिकारी या फिर कुछ अमीर लोग Internet चलाते हैं। उस देश में गरीबी के कारण महंगा Internet उनके लिए afford करना मुश्किल है।

6. Syria में इसराईल के खौफ के कारण whatsapp Ban है। क्यों कि वहां पर इन apps को कत्लेआम का होने का कारण कहा जाता है। वहाँ youtube और बाकी सोशल नेटवर्किंग apps भी बैन हैं। 


 यदि आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी तो Subscribe और Share jroor करें। धन्यवाद। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ