Google my business free website 2020.

 

Google my business free website 2020 :











Google my business:

लोकल बिजनेस के लिए इसकी मार्केटिंग को समझना और उसका उपयोग सबसे बड़ा चैलेंज है अधिकतर लोकल बिजनेस ट्रेडिशनल तरीके से काम करते हैं लेकिन ई-कॉमर्स के बढ़ते चलन के कारण उन्हें हाई लेवल के कंपटीशन का सामना करना पड़ रहा है इसी कारण उन्हें ऐसे हाईटेक मार्केटिंग टूल की आवश्यकता है जो यूज करने में आसान हो और जिसके लिए अधिक बजट की आवश्यकता ना हो लोकल बिजनेस की समस्या का समाधान है Google my business टूल कुछ वर्ष पूर्व गूगल ने इस फीचर को लॉन्च किया था लेकिन इंडिया में यह अभी ज्यादा चलन में नहीं आया है!

Google my business kya hai, google my business
Google my business 



Business क्या है?


इस टूल के माध्यम से किसी भी लेवल का लोकल बिजनेस खुद को ऑनलाइन लिस्ट और टारगेट कस्टमर के अनुसार सर्च कर सकता है जिसके जरिए कस्टमर को आपका एड्रेस कांटेक्ट डिटेल एंड अन्य जानकारियां भी मिल जाएगी इसके एडिशनल विचार से आप अपनी वेबसाइट को भी लिंक कर सकते हैं इसके अलावा बिजनेस से जुड़ी इमेज आदि को भी यहां प्लॉट करने की सुविधा google दे रहा है।


कैसे करें बिजनेस को लिस्ट?


लॉग इन करने के बाद क्रिएट ए न्यू लिस्ट का ऑप्शन होगा जो आपको अपने बिजनेस से जुड़ी सभी डिटेल्स देनी होगी इसके बाद गूगल के जरिए आपका अकाउंट वेरीफाई किया जाएगा जिसमें एक-दो हफ्ते का समय लग सकता है अकाउंट वेरीफिकेशन एक कोर्ट के जरिए होता है जिसे गूगल आपके रजिस्टर्ड ऐड्रेस पर भेजता है जब आप का वेरिफिकेशन हो जाता है तो यह आपका रेपुटेड बिजनेस कहलाएगा।

ऐसे करता है यह टूल मदद:


Google my business ऐसे कहीं ऑप्शन देता है जो कस्टमर को रास आते हैं इसमें आपकी बिजनेस को फॉलो करना लेटेस्ट इमेज अपलोड करना डिस्काउंट सेक्शन सहित कई अन्य फीचर है गूगल माय बिजनेस के जरिए आप वेबसाइट भी बना सकते हैं इस वेबसाइट को कंप्यूटर मोबाइल से एडिट किया जा सकता है वहीं कस्टमर को आपकी बिजनेस एक्टिविटी की कौन सी फोटो अधिक पसंद आ रही है इसकी डिटेल भी आपको मिलेगी।

इन बातों का रखें ध्यान:

साइन अप करने के बाद आपको दो हजार से ज्यादा केटेगरी में से खुद से संबंधित बिजनेस का ऑप्शन चुनना है जिससे कि आप सही तरीके से अपने बिजनेस के डिग्री को रीसेट व ऑप्टिमाइजेशन कर सके आप की ओर से जुड़ी जानकारी दी जाए वह एकदम सटीक हूं क्योंकि जो भी कस्टमर सर्च के जरिए बिजनेस डिटेल तक पहुंचेगा उसे यही जानकारी दिखेगी

इससे निम्न फायदा होता है:


ye business,Google द्वारा बनाया गया प्लेटफार्म है जब इसमें साइन अप करने के बाद आप वेरिफिकेशन करा लेते हैं तो आप जिस भी चीज का बिजनेस कर रहे हैं!
 उदाहरण के लिए आप पुस्तक की दुकान चलाते हैं तो कोई भी व्यक्ति को जब पुस्तक की जरूरत होगी तो वह गूगल पर सर्च करेगा इससे वहां पर जितने भी वेरीफाई अकाउंट है उनके डिटेल वहा दिखेगी तो वह व्यक्ति आपके पते पर पहुंच सकता है इसीलिए आप सही पता  दे ताकि आपका बिजनेस अच्छे से चले इससे आपको बहुत सारी अर्निंग होने वाली है।



यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं लाइक जरूर करें व हमें फॉलो करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अन्य बच्चों को भी इसकी जानकारी मिले। इस प्रकार की बहुत सारी जानकारियां पाते रहने के लिए नीचे दिए गए ईमेल बॉक्स के अंदर अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ