Hackers से अपने Android Phone Data को चोरी होने से कैसे बचाएं; स्टेप बाय स्टेप गाइड 2020.

 

Hackers से अपने Android Phone Data को चोरी होने से कैसे बचाएं; स्टेप बाय स्टेप गाइड 2020


यदि आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर डिवाइस के डाटा को हैकर्स से बचाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं इन्हें फॉलो जरूर करें:-
Hackers se kaise bchen, hackers se bache
Hacker se kaise bachen




Tips 1: सावधानी से चुने ऐप

आजकल ज्यादातर मोबाइल एप्स फ्री होते हैं ज्यादातर डाटा इन्हीं एप्स के माध्यम से लिंक होता है समस्या यह है कि यह एप्स परमिशन की डिमांड करते हैं एक बार इजाजत मिलने के बाद एप्स डिवाइस पर स्टोर लगभग सारी जानकारियां इकट्ठा कर लेता है।


Tips 2: सोशल मीडिया पर चुप्पी

कई लोग सोशल मीडिया पर बेहद महत्वपूर्ण डाटा जैसे जन्मतिथि घर और दफ्तर का पता फोन नंबर आदि शेयर कर देते हैं उन्हें यह पता नहीं होता है कि इंटरनेट पर डाली गई सामग्री स्थाई होती है सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करने पर भी ऑनलाइन बैकअप्स से डाटा चुराई जा सकती है।


Tips 3: मुफ्त का माल महंगा

जब भी फ्री वाईफाई की बात आए तो इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए अटैकर्स एक वाईफाई जोन में पूरे ट्रैफिक को ट्रैक कर सकते हैं और कमजोर कनेक्शन वाले सिस्टम को सपोर्ट कर सकते हैं यदि पब्लिक वाईफाई इस्तेमाल करना ही पड़े तो प्राइवेसी टूल्स इंस्टॉल करें।


Tips4: अपने वाईफाई को प्रोटेक्ट करें

अब ज्यादातर डिवाइस वाईफाई से कनेक्ट रहते हैं और कनेक्शन का प्रोटेक्शन जरूरी है खतरे कई तरह के हो सकते हैं इस नेटवर्क को हैकर्स निजी डेटा एक्स एच करने या आतंकी गतिविधियों के लिए काम में ले सकते हैं इसीलिए जटिल पासवर्ड डालें
हर तरह गैजेट्स ऐप्स और सोशल मीडिया का अत्यधिक इस्तेमाल किया जा रहा है इंटरनेट की दुनिया में हर यूजर अपना निजी डेटा भी तेजी से शेयर कर रहा है इन निजी जानकारियों की मदद से है कर्ज आपको वित्तीय नुकसान भी पहुंचा सकते हैं इसलिए आपको सावधानी बरतनी चाहिए।


Tips5: डिवाइस की सुरक्षा

High quality antivirus & एंटी मालवेयर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें फ्री सॉफ्टवेयर से बचें फ्री सॉफ्टवेयर से बचें क्योंकि इनसे वायरस और मालवेयर फलने की आशंका रहती है
 अगर ब्लूटूथ ऑन है तो आपके नजदीक मौजूद व्यक्ति आपके डिवाइस को एक्सेस कर सकता है इसीलिए सावधानी रखें।


Tips6: email alert

ई-मेल को सुरक्षित रखने का पहला कदम है कि इस का मजबूत पासवर्ड बनाएं ऑथेंटिकेशन अगला चरण होता है जंत्री ईमेल सर्विसेज ने टू स्टेप ऑथेंटिकेशन सेटअप की सुविधा दी है स्पैम फोल्डर में मौजूद ईमेल्स को बेवजह खोलने की कोशिश ना करें।


Tips 7: पासवर्ड की सुरक्षा

अपने अलग-अलग पासवर्ड को कहीं पर भी ना लिखे इन्हें याद रखें यदि पासवर्ड को लेकर नहीं है तब कोड लैंग्वेज में लिखिए ईमेल पर भेजे गए किसी भी बैंक लिंक पर क्लिक न करें बैंक की साइट पर सीधे ही जाए बैंक से कॉल आने पर सावधान रहे निजी जानकारियां शेयर ना करें।।






हेलो दोस्तों आप हमारे ब्लॉग पर विज्ञान और तकनीकी शिक्षा से संबंधित जानकारियां पाते रहने के लिए हमारी पेज को लाइक करो एंड हमें फॉलो करो बहुत-बहुत धन्यवाद .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ