Phlebotomy में शानदार करियर 2020?
PHLEBOTOMY:-
PHLEBOTOMY मेडिकल का वह हिस्सा है जिसकी हर चिकित्सा में मुख्य्य्य्य भूमिका होती हैं।
![]() |
Phlebotomy career |
जानते हैं इस फील्ड में करियर के बारे में:-
फलेबो टॉमी तकनीशियन पेशेंट्स के इलाज से पहले उनके खून की जांच करते हैं खून के सैंपल इकट्ठा करते हैं और शरीर में हो रही बीमारी का पता लगाते हैं
PHLEBOTOMY तकनीशियन और phlebotomist मेडिकल की फील्ड में एक व्यापक श्रेणी में आता है आमतौर पर ब्लड बैंक तकनीशियन phlebotomist के रूप में प्रशिक्षित किए जाते हैं और यह मरीजों के साथ विभिन्न सेटिंग्स ब्लड को इकट्ठा करने और लेबलिंग करने का काम करते हैं phlebotomist आमतौर पर मेडिकल प्रयोगशालाओं और ब्लड बैंक में काम करते हैं वहां यह संचरण के लिए डोनर से ब्लड कलेक्ट करके स्टोर करता हैं।
Nature of work:-
Phlebotomist ओर phlebotomy technician कि ज्यादातर गतिविधियां कार्यालय आधारित होती है यानी उनका ज्यादातर काम लैब्स में ही होता है डोनर से ब्लड लेकर उनकी रिसर्च करना ब्लड का टाइप पता करने और खासकर वह ब्लड कितना सुरक्षित है यह देखना और आपातकालीन समय के लिए उस ब्लड को स्टोर करने का तरीका इस तकनीशियन के अंदर होता है इसके अलावा हॉस्पिटल की लैब मैं पेशेंट के ब्लड की जांच करना और उससे संबंधित जानकारियों को इकट्ठा करना भी phlebotomist का काम होता है
कोर्स एवं योग्यता:-
Diploma or certificate course in PHLEBOTOMY technology के लिए अभ्यर्थी का साइंस विशेष है 12 वीं पास होना अनिवार्य है इन कोर्स के दौरान अभ्यर्थियों की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का खासा ध्यान रखा जाता है जिससे उन्हें तरह-तरह के ब्लड सैंपल की जांच करना सिखाया जाता है कोर्स के दौरान आपातकालीन स्थिति में किस तरह से निपटा जाए और कैसे उस स्थिति में काबू पाया जाए यह भी सिखाया जाता है इस फील्ड में आप एसएससी के द्वारा भी परीक्षा देकर किसी भी सरकारी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रमुख संस्थान:-
👉दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली
www.dpmiindia.com
👉महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी अंबाला हरियाणा
www.mmumullana.org
👉 Shivalik institute of paramedical technology Chandigarh
www.Shivalikinstitute.org
👉Indian medical institute of nursing Jalandhar Punjab
www.iminursing.in
आप इन संस्थानों की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हो
सैलरी:-
डिप्लोमा और सर्टिफिकेट इन ब्लड बैंक टेक्नोलॉजी का कोर्स करने के बाद आप बतौर तकनीशियन के तौर पर किसी भी ब्लड बैंक में काम कर सकते हैं अनुभव के आधार पर आप भी सर्च करके ब्लड बैंक स्पेसलिस्ट भी बन सकते हैं इसे शुरुआती वेतन के दौर में 15000 से लेकर ₹20000 तक मिल सकते हैं अनुभव के आधार पर वेतन में इजाफा होता चला जाता है।
अवसर इस विषय में डिप्लोमा लेने के बाद हर राज्य में सरकारी व गैर सरकारी विभाग में नौकरी के कई नए अवसर खुल जाते हैं इसके अलावा अभ्यर्थी प्राइवेट हॉस्पिटल या प्राइवेट लैब में किसी भी लैब में काम करके पैसे कमा सकता है मेडिकल लैब्स की बाजार में भरमार है और बड़ी-बड़ी कंपनियों ने हर शहर में अपनी लैब की ब्रांच खोल रखी है
0 टिप्पणियाँ