Neeraj yadav एक नए यंग उम्र के लड़के हैं जिन्होंने blogging के क्षेत्र में सफ़लता हासिल कर ली है। उनके Neeraj yadav youtube channel पे उनके द्वारा बताई गई टिप्स एंड ट्रिक्स लाज़वाब और लाभकारी सिद्ध हो रही हैं। उनके द्वारा बतलाई गई टिप्स निम्न लिखत अनुसार हैं।
![]() |
Neeraj yadav blogging tips |
Neeraj yadav blogging tips :
1. उनके अनुसार अगर हम blog website बनाकर कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप को खुद एक niche जानकारी के उपर लगााातार पोस्ट लिखने का अनुभव बनाना चाहिए।
2. किसी भी और इंसान के ब्लॉग को कभी कॉपी नहीं करना चाहिए। इस से हमारा खुद का नुकसान ही होता है।
3. Blog की टेम्पलेट को सही तरीके से सेट करें। Html की सेटिंग्स कैसे करनी है इसके बारे में जानकारी लें।
4. Backlinks के बारे में अच्छे से जानिए।
5. Meta tags description को सही तरीके से use करें।
6. अगर आपका ब्लॉग viral हो गया और आपको इस बात का डर है कि कोई आपके blog कॉपी न कर सके तो आप youtube Neeraj yadav channel को सर्च करके वहाँ से इसकी जानकारी ले सकते हैं।
Neeraj yadav on backlinks :
Backlinks blog website को viral करने के लिए बहुत बड़ा रोल निभाते हैं। आपको हमेश अच्छी क्वालिटी के backlinks पे ध्यान देना चाहिए। Wikipedia से backlinks लेने के लिए आपको विकिपीडिया की वेबसाइट पे जाकर अपना अकाउंट बना लेना चाहिए। फिर आप जिस भी जानकारी के उपर ब्लॉग बना रहे हैं या पोस्ट लिखेंगे तो उसका लिंक विकिपीडिया की एडिट करने वाली इन्फॉर्मेशन में दे दीजिए। इसके बारे में आप youtube पे videos देख सकते हैं। इसके अलावा आप अच्छी सी गेस्ट पोस्ट लिख कर backlink ले सकते हैं या फिर commenting भी कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ